छत्तीसगढ़जॉब अलर्ट

व्यापम कल आयोजित करेगा CG TET Exam, बस्तर के 15030 अभ्यर्थी होंगे शामिल

CG TET Exam 2024:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल 21 जुलाई को दो पाली में छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा आयोजित करने वाला है।

CG TET Exam 2024 Update: 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा प्रथम पाली के दौरान सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक वहीं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा

इस परीक्षा में जिले के करीब 15030 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।

जिले में परीक्षा हेतु कुल 65 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर,शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर,शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर आदि शामिल हैं।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?