खेलराष्ट्र

Viral video: फैन को मारने भागा पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोला – भारतीय होगा

दरअसल, यह Viral video पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का है, जिसमें वो एक फैन को मारने के लिए अमेरिका की सड़कों पर

T20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले के बाद से ही बाहर हो गई है,जिस कारण लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं,इस बीच पाकिस्तान के एक खिलाड़ी का वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है,जिसमे एक फैन को वह मारने भाग रहा है….

दरअसल, यह Viral video पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का है, जिसमें वो एक फैन को मारने के लिए अमेरिका की सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे। हालांकि यह वीडियो नया है या फिर पुराना, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, वीडियो से ये साफ नजर आ रहा है कि लोग यदि इस दौरान बीच-बचाव नहीं करते तो हारिस अपने फैन से मारपीट जरूर कर लेते।

इस Viral video में टी20 विश्व कप के प्रदर्शन को लेकर फैन हारिस रऊफ को कुछ बोल देता है,जिससे पाकिस्तानी पेसर तमतमा जाता है। दोनों में कुछ नोंकझोंक होती है और फिर अचानक से हारिस उस फैन को मारने भागते हैं।

हारिस को इस दौरान उसकी बीवी रोकने की कोशिश करती है। उनका फोन भी नीचे गिर जाता है। हारिस को वीडियो में यह भी कहते सुना जा सकता है कि ये इंडिया से होगा। वह फैन इसके जवाब में कहता है कि मैं पाकिस्तान से हूं।

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास