बिहार: भारत में वैसे तो कई कहानियां मशहूर हो जाती हैं। खास तौर पर बारिश के समय में बिजली विभाग की कहानियां। अगर ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो वहां ट्रांसफार्मर खराब होता है उसे ठीक करने के काम में कई कई दिन बीत जाते हैं।ऐसी स्थिति में एक ही ट्रांसफार्मर यदि बार-बार खराब होने लग जाए तो गांव वालों के लिए कितनी दिक्कतें हो सकती है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता।
इसी बीच अब बिहार के समस्तीपुर से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है, जहां गांव वाले बार बार ट्रांसफर के खराब होने से परेशान थे , तो उन्होंने इसके ठीक होने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लिया।
सभी गांव वाले और मैकेनिक ट्रांसफार्मर को बार बार ठीक करते-करते बहुत थक चुके थे। इसके लिए बिजली विभाग की ओर से भी उन्हें कोई खास सहायता नही मिल रही थी। मैकेनिक ने इसके बाद गांव वालों को बताया कि इस पर किसी भूत-प्रेत का साया हो सकता है, इसी वजह से ये बार-बार खराब हो रहा है।
ट्रांसफार्मर ठीक करने ग्रामीणों ने की पूजा पाठ
ट्रांसफार्मर पर भूत के साए को भगाने के लिए भगत जी को बुलाया गया। भगत जी भूत भगाने में माहिर थे, जो की वहां पूरे ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे हुए थे। कुछ देर तक पूजा पाठ होती रही, जिसे देखने लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।आखिर में भगत जी ने कहा कि इस पर कोई भी भूत का साया नहीं है, बिजली विभाग की टीम ही इसे ठीक कर सकती है।