कॉर्पोरेटदुनियाबड़ी खबरें

UPI Payments UAE: यूएई में भारतीय ग्राहकों के लिए यूपीआई से रुपये में लेनदेन की सुविधा शुरू

नई दिल्ली(UPI Payments UAE): यूएई में हाइपरलोकल मार्केट के बड़े नाम लुलु ने अपने सभी स्टोर्स पर यूपीआई से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इसके चलते भारतीय नागरिक भारत की तरह यूपीआई ऐप का उपयोग कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं, और राशि भारत में उनके बैंक अकाउंट से काटी जाएगी।

जुलाई में यूएई में यूपीआई भुगतान की शुरुआत के बाद, लुलु के अलावा कई अन्य बड़े और छोटे मर्चेंट्स ने भी यूपीआई से भुगतान स्वीकार करना शुरू कर दिया है। भारतीय नागरिक और एनआरआई अब पीओएस मशीन के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके यूएई में आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार, 2024 में खाड़ी सहयोग परिषद देशों में भारतीय यात्रियों की संख्या 98 लाख तक पहुंचने का अनुमान है, जिनमें से अकेले यूएई में 53 लाख भारतीयों के आने की संभावना है।

भारत सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), और एनपीसीआई इंटरनेशनल मिलकर यूपीआई को वैश्विक मंच पर बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। वर्तमान में, भारत के बाहर नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, यूएई, सिंगापुर, फ्रांस, और भूटान में यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। यूपीआई के बढ़ते उपयोग के साथ, इसके जरिए होने वाले लेनदेन की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई