लखनऊ. UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती में गड़बड़ी मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गुजरात की प्राइवेट कंपनी एजुटेस्ट को पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी थी. इसी बीच अब उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया है…
इस एक्शन के बाद टीवी ऐजुटेस्ट को प्रदेश में किसी भी विभाग में भर्ती परीक्षा करने का काम नहीं मिल पाएगा, साथ ही अब उसपर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है. एसटीएफ की तरफ से कंपनी के संचालक विनीत आर्य को चार बार नोटिस भी दिया जा चुका है.विनीत आर्या के बारे में जानकारी मिली है कि वो अमेरिका भाग गया है
UP Police Bharti 2024: अचानक डीजी का पुलिस भर्ती बोर्ड में बदला जाना और सिपाही भर्ती जैसी बड़ी परीक्षा का ठेका गुजरात की संदिग्ध कंपनी को देना. पेपर लीक की गड़बड़ी होना और कंपनी के मालिक का विदेश फरार हो जाना, सब कुछ संदेहजनक है.
फिलहाल STF की ओर कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम की तारीखों का जल्दी ही ऐलान हो सकता है.