यूपी सिपाही भर्ती: प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए शुक्रवार से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में होगी, जिसके लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि ई-केवाईसी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
डीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देश पर शुक्रवार से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं। सभी 67 जिलों में प्रश्न पत्र आ चुके हैं, जिन्हें ईवीएम की तर्ज पर पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए प्रदेश सरकार ने बसों में मुफ्त यात्रा का इंतजाम किया है तो रेलवे की मदद से ट्रेनों में अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बोगियां लगाई गयी हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड की जानकारी उनके दस्तावेजों से मेल नहीं खा रही है, उन्हें करीब ढाई घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर आकर अपना ई-केवाईसी कराना होगा।
परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व गेट बंद कर दिए जाएंगे और किसी भी सूरत में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों में एक सुरक्षा अधिकारी भी तैनात रहेगा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी केंद्रों का लगातार भ्रमण करेंगे। परीक्षा केंद्रों के साथ रेलवे, मेट्रो स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट पर भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था की गयी है।
फैक्ट फाइल
– 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त को रोजाना दो पालियों में परीक्षा
– 48,17,441 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए किया है आवेदन
– 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का होगा आयोजन
– 9.50 लाख अभ्यर्थी प्रत्येक दिन परीक्षा में होंगे शामिल
– 02 घंटे की परीक्षा, 5 मिनट अतिरिक्त भी मिलेंगे
– 2300 मजिस्ट्रेट, 25 हजार पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात
– 6.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आएंगे