राष्ट्रबड़ी खबरेंराजनीति

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट

UP Budget 2024: वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट 7,36,437.71 करोड़ रुपये है।

– पर्यटन भी रहा फोकस में
– परिक्रमा मार्गों को लेकर हुआ ये एलान
– धार्मिक नगरियों को ऐसा किया फोकस
– एक करोड़ से अधिक महिलाओं ने की निशुल्क बस यात्रा
– अलाव जलाने के लिए जिलों को 52.79 करोड़ रुपये की धनराशि
– 66 हजार हेक्टेअर से ज्यादा क्षेत्रफल अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया
– 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण
– राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 5060 करोड़
– प्रधानमंत्री आवास के लिए 2441 करोड़ प्रस्तावित
– आर्थिक विकास योजना हेतु 2400 करोड़
– पेंशन की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह की
– पेंशन की धनराशि 500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह की
– 55 लाख वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन
– नोएडा के जेवर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
– पीएम जनधन योजना: नौ करोड़ खातों के साथ यूपी देश में प्रथम
– 4 करोड़ 86 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किए
– एमबीबीएस की सीटों की संख्या 1840 से बढ़कर कर 3828 हुई
– निजी नलकूप उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर बिजली
– गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन
– धार्मिक स्थानों को जाने वाले सड़कों के लिए 1750 करोड़
– 12.15 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया: खन्ना
– अयोध्या में एयरपोर्ट की स्थापना एवं विस्तार हेतु 150 करोड़
– वाराणसी में बनेगा मेडिकल कॉलेज
– 48 लाख गन्ना किसानों को भुगतान
– डीबीटी के माध्यम से लगभग 63,000 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की
– 1.10 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार: खन्ना

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
चाणक्य नीति की सीख IPL 2025 में MS Dhoni के खेलने पर संशय अरमान की दोनो बीवियों ने रखा करवा चौथ क्या पति रख सकते हैं करवाचौथ का व्रत?