वाशिंगटन . व्हाइट हाउस में गुरुवार को दो घंटे से अधिक चली द्विपक्षीय बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त बयान जारी किया. इस दौरान बाइडन ने कहा कि भारत के साथ यह साझेदारी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक है. यह इतिहास में किसी भी समय अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है. हम साथ मिलकर दुनिया के साझे भविष्य का मार्ग खोल रहे हैं, जिसमें असीम संभावनाएं हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दोनों देशों के संबंधों को 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के समक्ष पेश आने वाली चुनौतियों और अवसरों के बीच भारत और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना और बढ़ना चाहिए. बाइडन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर अच्छी चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच 200 बोइंग विमानों को खरीदने का भी समझौता हुआ है, जिससे एक लाख नौकरियां पैदा होंगीं.
आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेंगे इससे पहले व्हाइट हाउस में मोदी के स्वागत के दौरान बाइडन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड को मजबूत किया है. अमेरिका के कांग्रेस में काफी संख्या में भारतीय अमेरिकी सेवा दे रहे हैं. बाइडन ने कहा कि दवाओं से लेकर स्पेस तक के मामले में हम साथ काम कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों में हम लगातार सहयोग बढ़ा रहे हैं.