न्यूज़ डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा का दंतेवाड़ा दौरा टल गया है। गृह मंत्री अमित शाह को आज परिवर्तन यात्रा की हरी झंडी दिखानी थी। दौरा स्थगित होने की वजह सामने नहीं आई है।आपको बता दे की वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। रमन सिंह को अमित शाह के साथ जगदलपुर एयरपोर्ट से साथ में जाना था। साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है, की शाह की जगह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दंतेवाड़ा आने की खबर है।केंद्रीय मंत्री के दौरे में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। केंद्रीय मंत्री ईरानी दंतेवाड़ा हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी।
गृह मंत्री का दौरा रद्द होने पर कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई ने तंज कसा है। गृह मंत्री , भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने वाले थे। अब बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में यात्रा प्रारंभ को जाएगी।