न्यूज़ डेस्क : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चंद महीने ही रह गए हैं। चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर के आदिवासी जिले दंतेवाड़ा में रोड शो करेंगे। इधर अमित शाह के दौरे को लेकर जहां भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है, भाजपा दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटी हुई है।दंतेवाड़ा से गीदम तक रोड शो करेंगे अमित शाह। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद सभा भी लेंगे। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अपनी चुनावी सभा की तैयारी शुरू कर दी है और इसी के तहत प्रदेश के 21 जिलों में परिवर्तन यात्रा निकाला जा रहा है। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के तमाम बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
277 1 minute read