दिल्लीराष्ट्र

Union Budget 2024: सोने, चांदी, मोबाइल की कीमतें होंगी कम ,जानिए- क्या सस्ता क्या महंगा…

Union Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन और चार्जर के साथ ही आम लोगों के काम आने वाली कई जरूरी वस्तुओं को लेकर कुछ राहत देने वाले ऐलान किए है…

सोना-चांदी और प्लैटिनम के कीमत होंगे सस्ते

सोने-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी कर दी गई है जिससे अब ये थोड़े सस्ते होंगे. प्लेटिनम पर से भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिस कारण ये भी सस्ते होने वाला है. बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाते हुए 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है.साथ ही प्लैटिनम के लिए भी उन्होंने कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की बात कही है. सरकार का इस निर्णय के अमल में आ जाने के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घटने वाली है।

मोबाइल फोन-चार्जर हो जाएंगे सस्ते

मोबाइल फोन और चार्जर को लेकर वित्त मंत्री ने ऐलान किया की इसमें बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी तक घटाया गया है. इसके बाद अब मोबाइल फोन की कीमत में कटौती नजर आएगी।

लिथियम बैटरी होगा सस्ता

सोलर पैनल और लिथियम बैटरी के सस्ता होने की भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बात कही जिस कारण से अब फोन और गाड़ियों की बैटरी के दाम कम होने की उम्मीद है, साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स यानी TDS दर 1 फीसदी से घटकर 0.1 फीसदी करी गई है. इसको लगभग शून्य ही कर दिया गया है.

aamaadmi.in

अब ये उत्पाद होंगे महंगे

अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को वित्त मंत्री ने 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने का ऐलान किया है।

स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढोतरी करते हुए 15 फीसदी कर दिया गया है.

बजट में ये चीज हुई सस्ता

·मोबाइल और मोबाइल चार्जर
· सोलर पैनल
· गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम)
· स्टील और लोहा
· चमड़े की वस्तुएं
· इलेक्ट्रॉनिक्स
· कैंसर की दवाइयाँ
· समुद्री भोजन
· क्रूज़ यात्रा
· फुटवियर

बजट में ये हुई महंगी

· स्पेसिफाइड दूरसंचार उपकरण
· PVC प्लास्टिक

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button