रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में अमेरिका की यात्रा पर होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता उज्ज्वल दीपक को न्योता आया है.
व्हाइट हाउस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को पहली बार ऑफिशियल स्टेट दीनार के लिए इन्वाइट किया गया है. अमेरिका यह निमंत्रण खास तौर से अप्पने करीबी मित्र देशों को ही देता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय डिनर (State Dinner) में मोदी की मेजबानी भी करेंगे।
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में सामरिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी से प्रेसवार्ता के दौरान पूछा गया कि पीएम मोदी राजकीय डिनर अमेरिका आने का न्योता क्यों दिया गया। तो उन्होंने जवाब दिया “भारत अलग-अलग स्तरों पर अमेरिका का मजबूत सहयोगी है.”
‘अमेरिका के लिए भारत की काफी अहमियत’
किर्बी ने आगे कहा, ‘आपने देखा होगा कि शंगरी ला डायलॉग में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग के बारे में बताया और हम भारत के साथ उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच काफी आर्थिक व्यापार भी हो रहा है. भारत पैसिफिक क्वाड का सदस्य है और भारत इंडो-पैसिफिक सुरक्षा के मामले में एक अहम सहयोगी है. ’ उन्होंने कहा कि सिर्फ द्विपक्षीय संबंध ही नहीं बल्कि बहुपक्षीय स्तर पर भी अहमियत रखता है.’