Udaipur car accident: उदयपुर जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी।
Udaipur car accident कैसे हुआ ?
गुरुवार रात करीब 12 बजे देलवाड़ा राजसमंद से आ रही एक कार रॉन्ग साइड में अंबेरी से देबारी की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और सभी युवक मौके पर ही जान गंवा बैठे।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में देलवाड़ा राजसमंद के हिम्मत खटीक, बेदला के पंकज नगारची, खारोल कॉलोनी के गोपाल नगारची, और सीसारमा के गौरव जीनगर शामिल हैं। एक युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Udaipur car accident के कारण
पुलिस के अनुसार, हादसा कार के रॉन्ग साइड में जाने और तेज रफ्तार के कारण हुआ। रात का समय और ढलान वाली सड़क ने स्थिति को और खतरनाक बना दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वे यह पता लगाने में जुटे हैं कि कार चालक रॉन्ग साइड में क्यों जा रहा था और इतनी तेज रफ्तार से क्यों चला रहा था। मृतकों में एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है।