Narayanpur IED Blast: नारायणपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। दो सेना के जवान आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए है।
सर्चिंग ऑपरेशन के लिए जवान जंगलों में निकले हुए थे। उसी दौरान ये भयंकर विषफोट हुआ और जवान इसकी चपेट में आ गए। घायल जवानों (Narayanpur IED Blast) को उपचार के लिए फ़ौरन अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, इस हादसे में बाद भी जवानों की सर्चिंग ऑपरेशन जंगल में जारी है।
दरअसल, नक्सल अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर, आईटीबीपी जवानों की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान नक्सलियों की (Narayanpur IED Blast) अघोषित राजधानी अबुझमाड़ के कुतुल में ये बड़ा आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडर एव कांस्टेबल के गंभीर रूप से घायल हुए है।