बड़ी खबरेंराष्ट्र

ट्रेनी IAS पूजा ने मांगी मेडिकल लीव

फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करने के आरोप से सुर्खियों में आई महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने मेडिकल लीव मांगी है. मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी LBS एकेडमी) को छुट्टी के लिए मेल किया है. अकादमी ने इस बाबत केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय को सूचित कर दिया है.

महाराष्ट्र के पुणे शहर में तैनात ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा के विवादों में आने के बाद फर्जीवाड़े की परतें खुल रही हैं. उन पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ओबीसी और विकलांगता का फर्जी सार्टिफिकेट लगाने का आरोप है. विवादों के चलते सुर्खियों में आने के बाद केंद्र ने फील्ड ट्रेनिंग पर रोक लगा दी थी. इसके बाद लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी ने उन्हें तलब करते हुए 23 जुलाई तक अकादमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा था. ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने गुरुवार अपराह्न तक अकादमी में ज्वाइनिंग नहीं दी. अलबत्ता, एक मेल भेजकर मेडिकल लीव मांगी है.

अकादमी के अफसर ने इसकी पुष्टि की है. मेल में यह जिक्र नहीं किया कि कितने दिन की मेडिकल लीव चाहिए. अकादमी प्रशासन ने कार्मिक मंत्रालय को सूचित कर दिया है. ट्रेनी आईएएस अधिकारी के ज्वाइनिंग नहीं देने के मामले को अनुशासनात्मक कदम माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि ट्रेनी आईएएस अधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?