बिलासपुर। Train Service: त्यौहारी सीजन में लगातार यात्री ट्रेनों के रद्द करने से मुसाफिर खासे परेशान थे। ऐेसे में रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल्वे ने राहत वाली खबर दी है। रेल्वे ने रद्द की गई कई ट्रेनों को फिर से चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो गाड़ियों की तिथि में रिस्टोर किया है। अब ये गाड़ियां दुर्ग-अजमेर-दुर्ग के मध्य अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय रेल्वे ने लिया है। इसे भी रिस्टोर कर इसके निर्धारित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के तहत फुलेरा यार्ड का आधुनिकीकरण एवं फुलेरा और गोविंदी मारवाड़ के बीच लाइन की दोहरीकरण का कार्य हो रहा है। इस वजह से कुछ यात्री ट्रेनों को पहले कैंसिल किया गया था। इनमें 30 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर और 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर और अजमेर के बीच रद्द किया गया था। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्व में रद्द हुई यात्री ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। देखिये किन-किन यात्री ट्रेनों को किया गया फिर से शुरू….
- दिनांक 17 व 18 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
- दिनांक 19 व 20 अक्टूबर 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
- दिनांक 16 व 17 अक्टूबर 2023 को टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी
- दिनांक 17 व 18 अक्टूबर 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी