उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में बुधवार को नए पर्यटन सत्र का भव्य शुभारंभ हुआ। आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन मंत्री, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने पलिया विधायक रोमी साहनी के साथ मिलकर विधिपूर्वक हवन-पूजन किया और फिर फीता काटकर इस सत्र का औपचारिक उद्घाटन किया। पूजा-अर्चना सुबह 11 बजे से शुरू हुई, और 11 बजकर 51 मिनट पर विधिवत रूप से पर्यटन सत्र का आगाज हुआ।
इस ऐतिहासिक मौके पर अतिथियों ने राजकीय हथिनी गंगाकली को गुड़, केला और अन्य फल खिलाकर आशीर्वाद लिया, जबकि जंगल सफारी के लिए पर्यटक उत्सुकता से तैयार हो गए। इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पहले दिन के लिए निशुल्क सफारी की शुरुआत की गई। स्थानीय सैलानियों का हुजूम जंगल की ओर रवाना हुआ, और जंगल सफारी का अनुभव लेने के लिए स्कूली बच्चों ने रंगोली सजाई, जो इस दिन की विशेषता बन गई।
पहला दिन पूरी तरह से उत्साह और उमंग से भरा था, जिसमें स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ने दुधवा के खूबसूरत जंगलों का आनंद लिया।