धर्मबड़ी खबरें

आज सावन का दूसरा सोमवार, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Sawan 2024: आइए आपको सावन के दूसरे सोमवार की पूजन विधि और शुभ मुहूर्त बताते हैं. सावन का दूसरा सोमवार नवमी साथ लेकर आया है. यह तिथि मां दुर्गा को समर्पित है. हर महीने के दोनों पक्ष की नवमी का महत्व अलग-अलग है. नवमी और सोमवार का अद्भुत संयोग जीवन की हर मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है. इस दिन उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.

सावन के दूसरे सोमवार ऐसे करें विधिवत पूजा

इस दिन प्रातः काल स्नान करके सफेद वस्त्र धारण करें. इसके बाद शिवजी को जल और बेल पत्र अर्पित करें. उनको सफेद चीजों का भोग लगाएं. शिव मंत्र “नमः शिवाय” का जाप करें. रात के समय भी शिवजी के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र का जाप करें. इस दिन जलाहार और फलाहार ग्रहण करना उत्तम होता है. नमक और अनाज का सेवन बिल्कुल न करें.

शुभ मुहूर्त

सावन के दूसरे सोमवार शिव पूजन के तीन शुभ मुहूर्त हैं. पहला, सुबह 04 बजकर 17 मिनट से लेकर 04 बजकर 59 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा. फिर समय सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 50 तक अमृत काल रहेगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये फूल और पत्तियां

सावन के दूसरे सोमवार मनचाही संतान की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर धतूरे का पुष्प अर्पित करें. बेलपत्र से इच्छा पूर्ति और आयु वृद्धि होती है. जपाकुसुम से शत्रु और विरोधी शांत होते हैं. बेले के पुष्प से सौभाग्यवती और सुशील पत्नी मिलती है. हरसिंगार के पुष्पों से धन और संपत्ति मिलती है. शमी का पत्ता चढ़ाने से पापों का नाश और मोक्ष प्राप्ति होती है. शिवलिंग पर केतकी और केवड़ा अर्पित न करें.

aamaadmi.in

इन दिव्य मंत्रों का करें जाप

सावन के दूसरे सोमवार उत्तम स्वास्थ्य और आयु के लिए “ॐ हौं जूं सः” मंत्र का जाप करें. शीघ्र विवाह के लिए “ॐ गौरीशंकराय नमः” मंत्र का जाप करें. करियर में सफलता के लिए “ॐ विश्वनाथाय नमः” और अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए “ॐ उमामहेश्वरायभ्याम नमः” मंत्र का जाप करें. “नमः शिवाय” का जाप करने से आपके जीवन की हर बाधा दूर हो जाएगी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सुबह की मॉर्निंग वॉक के बड़े लाभ यूट्यूबर अरमान मलिक पर युवक को पीटने का लगा आरोप तिलक वर्मा ने ICC टी20 रैंकिंग में मचाया तहलका चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC ने दिया Pak को झटका