बुधवार का दिन मलाइका अरोड़ा के परिवार के लिए बेहद दुखद साबित हुआ। 62 साल की उम्र में उनके पिता अनिल कुलदीप मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया। अब मलाइका की मां, जॉयस पॉलीकार्प ने बताया है कि उनके पति ने आखिरी बार किसी बात की थी…
नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में हलचल मच गई जब यह खबर आई कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल कुलदीप मेहता ने बुधवार की सुबह अपने अपार्टमेंट की छठी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। इस दुखद घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
परिवार के इस कठिन समय में हर कोई यही जानना चाह रहा है कि आखिर अनिल मेहता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। इस बीच मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अनिल ने आखिरी बार अपनी दोनों बेटियों से फोन पर बात की थी।
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉयस ने बताया कि सुबह के करीब 9 बजे थे, जब उन्होंने घर में अनिल को ढूंढने की कोशिश की। उनके चप्पल कमरे के बाहर थे, लेकिन अनिल कहीं नहीं दिखे। फिर उन्होंने नीचे झांक कर देखा तो सोसाइटी का गार्ड चिल्ला रहा था। जब उन्होंने अनिल का शव देखा तो वह सदमे में चली गईं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह सब कैसे हो गया। अनिल ने अपनी बेटियों से आखिरी बार फोन पर कहा था, “अब मैं बहुत थक गया हूं।”
जॉयस के इस बयान से यह पता चला कि अनिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उन्होंने आत्महत्या से पहले परिवार को संकेत दिया था। बता दें, मलाइका एक दिन पहले ही पुणे में एक इवेंट में शामिल होने गई थीं।
अनिल मेहता का संबंध एक पंजाबी परिवार से था। उन्होंने मलयालम क्रिश्चियन जॉयस पॉलीकार्प से शादी की थी। उनकी शादी को लेकर पहले परिवार में विवाद हुआ था, लेकिन मलाइका और उनकी बहन अमृता के जन्म के बाद सब कुछ सामान्य हो गया था।