बड़ी खबरेंराष्ट्र

आदर्श बहू बनने के गुर सिखाएगा ये विश्वविद्यालय,शुरू करने जा रहा तीन माह का डिप्लोमा कोर्स…

लखनऊ: आधुनिकता के इस सरपट भागते दौर में बिखरते पारिवारिक मूल्यों को सहेजकर रखने के लिए घर में सास-बहू की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती

लखनऊ: आधुनिकता के इस सरपट भागते दौर में बिखरते पारिवारिक मूल्यों को सहेजकर रखने के लिए घर में सास-बहू की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। लेकिन आज कल सास-बहू में तकरार और मनमुटाव की बातें आम हो गई है। जिससे पारिवारिक जीवन में झगड़े और अशांति पैदा हो रही है। इस कारण अब इस मसले का हल निकालने काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने आदर्श बहू कैसे बने इसके लिए एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का एक अनोखा फैसला किया है।

अब लड़कियों को आदर्श बहू बनने बीएचयू का आईआईटी डिपार्टमेंट ट्रेनिंग देगा। तीन माह का इसके लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है। यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ नीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि समाज में बढ़ती हुई समस्या को ध्यान में रखते हुए कोर्स की शुरूआत की जा रही है।

एक निजी संस्था के साथ मिलकर इस अभियान को डाटर्स प्राइड बेटी मेरा अभिमान कोर्स के तहत तैयार किया जा रहा है। इसके पाठ्यक्रम के तहत आत्मविश्वास कैसे बढ़ाना है, कैसे बड़े बुजुर्गो का सम्मान करें, सास के साथ संबंध कैसे अच्छे से बनाकर रखें, ननद और देवर के साथ अपना व्यवहार कैसे रखे आदि बातें पढ़ाई जाएंगी।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास