त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि पूर्व दिशा की तरफ जाने वाले लाखों यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके। इस बार नई दिल्ली स्टेशन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं। आनंद विहार स्टेशन पर भी ऐसे इंतजाम होंगे ताकि भीड़ को संभालने में आसानी हो। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक जाने से पहले ही यात्रियों के रुकने के लिए पंडाल लगाए जा रहे हैं ताकि भीड़ व्यवस्थित रहे।
भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था
इस बार आनंद विहार स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, ताकि प्रवेश पर यात्रियों की जांच और भीड़ को नियंत्रित करने में सहूलियत हो। यहां खुले हुए सब-वे और प्लेटफॉर्म व्यवस्था के कारण भीड़ प्रबंधन आसान होगा। पिछले साल की तरह इस बार भी गाड़ियाँ बंद दरवाजों के साथ प्लेटफॉर्म पर लाए जाने की योजना है, ताकि भीड़ के बीच भगदड़ ना मचे। रस्सियों से बैरिकेड्स लगाए जाएंगे और यात्रियों को इसके पीछे ही रोका जाएगा।
भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म्स पर खास इंतजाम
नई दिल्ली स्टेशन, जहां भीड़ सबसे ज्यादा होती है, वहां प्लेटफॉर्म की चौड़ाई कम होने और कई प्रवेश द्वारों के चलते विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बार प्रमुख गाड़ियाँ, जैसे बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या 16 से चलाया जाएगा ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और भीड़ नियंत्रित रहे।
उत्तर रेलवे के खास प्रबंध:
आनंद विहार, नई दिल्ली, निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
चिकित्सा सहायता के लिए आनंद विहार और नई दिल्ली स्टेशन पर मेडिकल टीम तैनात होगी।
खाने-पीने के लिए अतिरिक्त काउंटर और पीने के पानी के साथ अतिरिक्त शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
पंडाल की साइज इस बार तीन गुना बढ़ाई जाएगी ताकि अधिक यात्रियों को सुविधा हो।
18 अनारक्षित रेक को रिजर्व में रखा गया है, जो आवश्यकतानुसार इस्तेमाल में लाए जाएंगे।
इन विशेष प्रबंधों के साथ रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है ताकि सभी लोग अपने त्योहार के सफर को सहजता से पूरा कर सकें।