नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 59.73 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछले चार चरणों के मुकाबले यह सबसे कम है. चौथे चरण में 69.16 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2019 में पांचवें चरण में 62.01 वोटिंग हुई थी.
बिहार में 55.85 मतदान हुआ जो पिछले चरण में हुए 58.21 प्रतिशत वोटिंग से काफी कम है. यूपी में 57.79 फीसदी मतदान हुआ, यहां चौथे चरण में 58.22 फीसदी मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान: महाराष्ट्र में शाम छह बजे तक सबसे कम 54.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. वहीं, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73.49 मतदान दर्ज किया गया.
बंगाल में छिटपुट हिंसा : पश्चिम बंगाल के सात लोकसभा क्षेत्रों में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मतदान प्रभावित हुआ. वहीं, बैरकपुर, बनगांव और आरामबाग निर्वाचन क्षेत्रों में तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.
यूपी में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप: यूपी में कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया और भाजपा पर राही ब्लॉक के बेला खरा गांव में तीन मतदान केंद्रों पर लोगों को वोट नहीं डालने देने का दावा किया. गोंडा में सपा ने मनकापुर में दो मतदान केंद्रों पर निष्पक्ष चुनाव नहीं होने की शिकायत की.