न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बडी ख़बर सामने आ रही है। जहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ है।इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग मजदूर थे. यह हादसा क्यों हुआ इसका अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा गुरुवार सुबह करीब नौ बजे हुआ है।
ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा, निर्माणाधीन साइट पर हादसा हो गया था। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमारी टीम जिला हॉस्पिटल में मौजूद है। हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं। कोई भी वहां (निर्माणाधीन साइट) पर नहीं फंसा है। सभी घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है। जांच चल रही है।