उत्तर प्रदेशजॉब अलर्टराष्ट्र

PCS-J 2022 परीक्षा में हुई थी बड़ी गड़बड़ी! UPPSC ने हाईकोर्ट में मानी अपनी गलती..

प्रयागराज. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में PCS-J मुख्य परीक्षा की 50 कॉपियां चेकिंग के दौरान बदल दी गई थी

प्रयागराज. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में PCS-J मुख्य परीक्षा की 50 कॉपियां चेकिंग के दौरान बदल दी गई थी. जिसका खुलासा उस दौरान हुआ, जब एक स्टूडेंट्स ने ये बताया कि मेरी कॉपी पर मेरी हैंडराइटिंग है ही नहीं ।

ऐसी कुल 50 कॉपियां हाईकोर्ट की जांच में पाई गईं. जिसके बाद इस मामले पर 5 अधिकारी सस्पेंड हुए. एक महिला अधिकारी तो सेवानिवृत भी हो चुकी है.अब तो इस परीक्षा के 302 स्टूडेंट्स भी जज बन गए हैं.

Highcourt के द्वारा ये सवाल किया गया कि आयोग अब प्रभावित हुए अभ्यर्थियों के लिए क्या कर रहा है और साथ ही यह भी जवाब देने को कहा है कि परिणाम में बदलाव होने पर कोई चयनित अभ्यर्थी यदि बाहर होता है तो उसके लिए क्या किया जाने वाला है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपीपीएससी (UPPSC) ने माना है कि परिणाम तैयार करने वाले अफसरो की लापरवाही के कारण से गलत कोडिंग के चलते पचास अभ्यर्थियों की कॉपियां बदल गई थी.इसके बाद आयोग ने रिजल्ट तैयार करने वाले 5 अधिकारियों को दोषी करार करते हुए तीन को सस्पेंड भी कर दिया है.

aamaadmi.in

श्रवण पाण्डेय के ओर से दायर की गई थी याचिका

दरअसल, गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने एक याचिका दायर की है. यूपी लोक सेवा आयोग ने इसी याचिका की सुनवाई के दौरान यूपी पीसीएस जे 2022 की मुख्य परीक्षा के 50 अभ्यर्थियों की कॉपियों में हुई बदलाव की बात कबूली है. आयोग ने हाईकोर्ट को बताया कि पचीस पचीस कापियों के दो बंडल आपस में बदली हो गए थे, इसी कारण से पचास कापियों पर गलत कोडिंग हो गई थी.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
विराट ने किया सिंगर राहुल वैद्य को ब्लॉक पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर