केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं उनकी टिप्पणी से हैरान थी. जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे तब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मुसलमानों के बारे में बोल रहे थे. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बराक ओबामा वो पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके शासन में 6 मुस्लिम देशों पर 26 हजार से अधिक बम गिराए गए थे.
निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 13 देशों ने अपने शीर्ष सम्मान से नवाजा है. इनमें से छह मुस्लिम बहुल देश हैं. ऐसे में भारत पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर आरोप लगाना वास्तविकता से परे है.
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि पीएम ने खुद अमेरिका में कहा है कि उनकी सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर काम करती है. किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें जो 13 सर्वोच्च राजकीय पुरस्कार दिए गए हैं, उनमें से 6 राजकीय पुरस्कार उन देशों ने दिए हैं जो मुस्लिम बहुसंख्यक देश हैं. हमारा विपक्ष बाहर जाकर भारत के हित में बात नहीं करता है. ऐसे में वे बाहर जाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह के विषयों को उछालते हैं जिसमें ऐसे लोग शामिल हो जाते हैं जिनको जमीनी हकीकत के बारे में कुछ जानकारी नहीं होती है.