बड़ी खबरेंराष्ट्र

‘सुहागरात तो दूर छुआ तक नहीं’ , पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा…

'सुहागरात तो दूर छुआ तक नहीं, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा...

न्यूज़ डेस्क : एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे आपके पैरों तले जमीन खिसक जएगी। मेरठ निवासी एक विवाहिता युवती ने थाने में पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए कहा, ‘सर, मेरी शादी को नौ महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक पति ने मेरे साथ सुहागरात नहीं मनाई है। शादी तय होने के बाद से लड़का-लड़की दोनों के मन में कई तरह के अरमान बनने लगते हैं। दोनों हल्दी से लेकर सुहारात तक के पल को यादगार बनाने के लिए तैयारियां करते हैं। परतापुर की रहने वाली महिला की शादी मवाना के एक मोहल्ला में दिसंबर 2022 में हुई थी। महिला ने बताया कि 26 लाख रुपये में होटल मुकुट महल में उसकी शादी की गई थी। पति एक आइटी कंपनी में एचआर पद पर है। शादी के बाद से पति ने पत्नी को छुआ तक नहीं है।

विवाहिता ने कहा कि हम पति-पत्नी के बीच शादी के इतने दिन बाद भी वैवाहिक संबंध नहीं बन सके हैं। यहां तक कि उसने मेरे शरीर को छुआ तक नहीं है। शादी को नौ माह का समय बीत चुका है, पति रिश्ता बनाने के बजाय उल्टा नौकरी का वास्ता देकर दिल्ली में एक फ्लैट खरीदकर देने की मांग करता है। पत्नी की तरफ से दिल्ली के इस परिवार पर संगीन धाराओं में परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। महिला के परिवार ने युवक के बारे में पूछा, तब बताया कि उसका उपचार चल रहा है। वह अभी वैवाहिक संबंध बनाने को तैयार नहीं है।

इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति विशाल तेवतिया, उसके पिता सुधीर तेवतिया और मां ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक वैवाहिक रिश्ते लायक नहीं है, उसके बाद भी धोखे में रखकर उसकी शादी कर दी गई है। अब परिवार के लोग उपचार चलने की बात कह रहे है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास