कॉर्पोरेट

यूट्यूब से होगी अच्छी कमाई रास्ता हुआ आसान, आ रहा ये नया फीचर

यूट्यूब से होगी अच्छी कमाई रास्ता हुआ आसान, आ रहा ये नया फीचर

Youtube से कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ नए तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल यूट्यूब की तरफ से समय समय पर अपने तरीकों में बदलाव किया जाता है। इसके साथ ही अब एक ऐसा बदलाव किया जा रहा है जो किसी को भी हैरान कर सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूट्यूब पर बहुत जल्द AI का फीचर नजर आने वाला है। ये आपकी काफी मदद करने वाला है। खासकर अगर आप यूट्यूब क्रिएटर हैं तो।

Gemini की मदद से बहुत जल्द Youtube में AI सपोर्ट नजर आने वाला है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको Prompt, Concepts, Trend Notes और थंब नेल तक का सजेशन मिलने वाला है। गूगल सर्च एक्टिविटी के आधार पर ये सभी चीजें आपको मिलने वाली हैं। अभी इसे ट्रायल मोड पर रखा गया है और कुछ क्रिएटर्स इसका इस्तेमाल यूट्यूब स्टूडियो में जाकर कर भी सकते हैं। एक्सपीरियंस करने के बाद आपको एहसास होगा कि ये काफी मददगार साबित होने वाला है।

Gemini फीचर का उद्देश्य मार्केट में कंपीटीशन को उत्पन्न करना भी है। क्योंकि अगर ऐसा होता है तो हर क्रिएटर को नया कंपीटीशन मिल सकता है। Google की तरफ से अभी Open AI के ChatGPT को टक्कर देना भी है। क्योंकि अभी बहुत सारे क्रिएटर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यूट्यूब के AI टूल आने के बाद क्रिएटर्स की राह आसान हो जाएगी। AI सपोर्ट से कंटेंट क्रिएशन से लोगों की काफी मदद होने वाली है। साथ ही इसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?