देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 4 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ, बिहार की गोपालगंज, ओडिशा की धामनगर और हरियाणा की आदमपुर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. वहीं, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव ठाकरे के गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की है.
साल 2009 के बाद पहली बार बीजेडी ने उपचुनाव में हार का सामना किया है. अगले ही महीने राज्य की पदमपुर सीट पर उपचुनाव होना है और 2024 विधानसभा चुनाव भी दस्तक देंगे. ऐसे में बीजद की हार के कई मायने निकल रहे हैं. सीट पर भाजपा के सूर्यवंशी सूरज ने जीतदर्ज की है. उनके पिता विष्णु चरण सेठी के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते उपचुनाव हुए. धामनगर में कांग्रेस चौथे स्थान पर रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम ने कहा, ‘हमने बहुत कम ही उपचुनाव गंवाए हैं. मैंने हमेशा लोगों के फैसले का सम्मान किया है. हाल ही में विधायक विष्णु चरण सेठी का निधन हुआ और वह काफी लोकप्रिय नेता थे. भाजपा के पास यह सीट कई सालों से है. उनके बेटे को टिकट दिया गया. उम्मीद थी कि वे जीतेंगे.’
अन्य सीटों पर हाल
हरियाणा की आदमपुर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का कब्जा रहा है. इस बार भी दबदबा बरकरार रहा, लेकिन जीत दर्ज करने वाले भव्य बिश्नोई भाजपा के टिकट पर मैदान में थे. उनके पिता कुलदीप बिश्नोई इस साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. तेलंगाना की मुनुगोडे सीट पर भाजपा और टीआरएस के बीच हुई कांटे की टक्कर में मुख्यमंत्री केसीआर के दल ने बाजी मार ली. यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ पर भाजपा के अमन गिरि जीते. बिहार की गोपालगंज सीट भी भाजपा के खाते में आई. जबकि, मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव में बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर जीत हासिल की.