पहली बारिश ने ही दिल्ली के होश उड़ा दिए हैं. शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे से शुरू हुई बारिश में ही इलाकों में घुटनों के ऊपर तक पानी भर गया है. सड़कों पर ऐसे जलजमाव की समस्या से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. इसी बीच BJP के एक पार्षद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे वे बारिश की वजह से सड़क पर भरे पानी में नाव की सवारी करते दिख रहे हैं.
BJP पार्षद निकले नाव की सवारी करने
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे वीडियो में बीजेपी के पार्षद रविंद्र सिंह नेगी को सड़क पर पानी में चप्पू चलाते हुए देखा जा सकता हैं. दिल्ली में जलजमाव की परेशानी को उठाते हुए नेगी ने कहा कि PWD का नाला ओवरफ्लो कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने मॉनसून से पहले नालों की कोई सफाई ही नहीं कराई. हमने बार-बार इस मुद्दे को सदन में भी उठाया. आम आदमी पार्टी की दिल्ली नगर निगम में सरकार है. दिल्ली के लोग बारिश में बेहाल हैं.
#WATCH | Delhi: BJP Councillor Ravinder Singh Negi rows an inflatable boat amid severe waterlogging as a symbolic protest against Delhi Government. Visuals from NH9 area.
He says, “…All PWD drains are overflowing. They didn’t get it cleaned ahead of Monsoon. This has led to… pic.twitter.com/eUMivjGYsR
— ANI (@ANI) June 28, 2024