न्यूज़ डेस्क : विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। जिसके बाद से ही पार्टी में बगावत के स्वर गूंज ने लगे हैं। पुलिस व मीडिया उस वक्त सकते में आ गये, जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। युवक एजाज ढेबर का समर्थक बताया जा रहा है। रायपुर दक्षिण से टिकट नहीं मिलने नाराज ढेबर समर्थक ने खुद पर पेट्रोल डाल दिया। आपको बता दें कि एजाज ढेबर ने भी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की थी।एजाज ने रायपुर दक्षिण से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने रायपुर दक्षिण से महंत रामसुंदर दास को टिकट दे दिया। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने कल अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी थी। दूसरी सूची में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नाम थे। सूची के अनुसार कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण सीट से दूधाधारी मठ के महंत राम सुंदर दास को चुनावी मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ भाजपा से दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं .
112 1 minute read