धमतरी । प्रदेश में तबादलों का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले के तीन टीआई और एक एसआई का तबादला हुआ है। बता दे की सन्नी दुबे को रुद्री का प्रभारी बनाया गाय है, वहीं शरद ताम्रकार को भखारा का और निरीक्षक राजेश जगत को बोराई का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव को मगरलोड का थाना प्रभारी बनाया गया है। आदेश जारी :
391 Less than a minute