इटारसी. देश के महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन में शुमार इटारसी रेलवे स्टेशन पर आज शाम भारी चूक हुई है. जैसे ही यात्रियों ने डिस्प्ले बोर्ड को देखा तो शर्म के मारे पानी पानी हो गए. डिस्प्ले पर ऐसी बात लिखी थी जिसे देखकर हर किसी की नजर झुक गईं. यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर शाम 5 बजे अश्लील बाते चलने लगी साथ ही जिसमें गलियां भी लिखी हुईं थी.
ठेकेदार संचालित करता है बोर्ड
जैसे ही इसस मामले की जानकार उप स्टेशन को लगी तो प्रबंधक द्वारा तत्काल एमसीबी गिरा कर डिस्प्ले को बंद किया गया इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, इस वीडियो में डिस्प्ले पर चल रहे अश्लील मैसेज को पढा जा सकता है. गौरतलब है कि यह डिस्प्ले ठेकेदार संचालित करता है आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया. इस मामले की जांच कराई जा रही है.
वीडियाो वायरल होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है. डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं. शाम 5 बजे कुछ देर के लिए यह संदेश प्रसारित हो रहा था, उप स्टेशन प्रबंधक को शिकायत मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल एक्शन ले लिया. इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्पले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है.