नई दिल्ली : फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर रिलीज़ होनें के बाद से ही विवादों में घिरती नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर इसके विरोध में लोग एकजुट होना शुरू हो गए हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे मासूम युवाओं को मरने के बाद ’72 हूरों’ का सपना दिखाकर उनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। बता दे की कोई इसे प्रोपगैंडा फिल्म बता रहा है तो कोई इसे देश में नफरत फैलने वाली फिल्म कह रहा है।
72 हूरें एक ऐसी फिल्म है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की जाएगी कि किस प्रकार आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान यह विश्वास दिलाया जाता है कि मरने के बाद जन्नत में उनकी सेवा 72 कुंवारी लड़कियां करेंगी। इस फिल्म को दो बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह बना रहे हैं।बता दें कि ’72 हूरें’ में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं और यह सात जुलाई, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के टीजर में ओसामा बिन लादेन और अजमल कसाब की तस्वीरें दिखाकर कहा जा रहे है कि इन लोगों ने बेगुनाहों की जान ले ली। किसलिए? 72 हूरों के लिए। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिल चुकी है।