छत्तीसगढ़

आसाराम बापू की रिहाई के लिए जुटे साधकों ने दिया नारा, ‘जो हमारे साथ नहीं, चुनाव में हम उनके साथ नहीं’

रायपुर.  जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू के समुचित उपचार और रिहाई की मांग को लेकर साधकों ने शहर में आम सभा और रैली का आयोजन किया. इस दौरान साधकों ने ‘जो हमारे साथ नहीं है. हम चुनाव में उनके साथ नहीं’ का नारा बुलंदराजनांदगांव शहर के इमाम चौक पर महिला उत्थान मंडल की ओर से आम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित साधक-साधिकाओं ने कहा कि आसाराम बापू पर लगाए गए इल्जाम झूठे हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग बताई गई लड़की बालिग थी, और कई ऐसे साक्ष्य है जो इस मामले में आसाराम बापू को फंसाने की ओर इशारा कर रहे हैं. आयोजन के दौरान तृप्ति वैष्णव ने कहा कि पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?