हासन (कर्नाटक). कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार पिछली भाजपा सरकार के दौरान हुए कथित घोटालों और अनियमितताओं की जांच कराएगी और दोषियों को दंडित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी. सिद्धरामैया ने कहा, हम घोटालों की जांच कराएंगे. चार मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया गया. इसमें हुई अनियमितता और हम 40 प्रतिशत कमीशन के आरोपों की भी जांच कराएंगे. इसके अलावा कोविड के दौरान स्वास्थ्य संबंधी खरीद, सिंचाई परियोजनाओं में अनियमिता और बिटकॉइन समेत सभी घोटालों की जांच की जाएगी.
कोरोना से मरने वालों की भी होगी जांच
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीआईडी पुलिस सब इंस्पेक्टर श्(पीएसआई) भर्ती घोटाले की जांच कर रही है. इसे और तेज किया जाएगा और दोषियों को सजा दी जाएगी. साथ ही चामराजनगर अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई कोविड रोगियों की मौत की भी जांच की जाएगी.