छत्तीसगढ़रायपुर

130 किमी रतार से ट्रेन चलाने में सबसे बड़ी बाधा मवेशियों की

रायपुर. रेल पटरी पर 130 किमी की रतार से ट्रेनें चलाने में सबसे बड़ी बाधा मवेशियों को लेकर है. पटरी के दोनों तरफ फेंसिंग कराने का काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में मवेशियों के सीधे रेल पटरी पर आने का खतरा बढ़ गया है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ट्रैक के आसपास के निवासियों को समझाइश देने में लगा है.

रेलवे का दावा था कि नागपुर से झारसुगुड़ा तक ट्रेनों की आवाजाही 130 किमी प्रति घंटे की रतार से होगी. ट्रेन समय पर चलने से यात्रियों को सुविधा होगी.

इसके लिए रेलवे के हर सेक्शन का ऑटोमैटिक सिग्नल कराने का काम पूरा हो गया. फिर भी ट्रेनों अभी भी 60 से 70 किमी की स्पीड से ही चल रही हैं. रेल अफसरों का मानना है कि दूसरे मौसम के अपेक्षा बारिश के दिनों मवेशी ज्यादा छुट्टा घूमते हैं. हरी-भरी घास के लालच में मवेशी रेलवे ट्रैक के आसपास पहुंच जाते हैं. इससे मवेशियों के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है, जिसे रोकने के लिए रेलवे जनजागरुकता चलाकर लोगों को समझाइश दे रहा है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग आर अश्विन ने लिया संन्यास