नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में 16 साल की एक लड़की की हत्या ने पूरे देश को झंजोर कर रख दिया। कुछ सेकेंड के भीतर तीन दर्जन से अधिक बार चाकू साक्षी के शरीर में उतार देने वाले साहिल को लेकर नई- नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इसी बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे अभी इस मामले की खबर मिली है. लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं. सनातन में मारना नहीं सिखाया जाता है. ये देखकर खून खौलता है. मैं मारने वाला नहीं बचाने वाला सनातनी।
आगे धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘हमने न्यूज पढ़ा। हृदय हमारा दुखी है। लोग हमें कहते हैं कि आप कट्टरवादी हैं। लोग हमसे कहते हैं कि आप विवाद करते हैं। लोग कहते हैं कि आप दंगा जैसी बात करते हैं। अपनी बहनों का जब हम यह हाल देखते हैं तो शायद इस दुनिया का कोई भी भाई होगा जिसका खौन ना खौले। जिसका खून का खौले वह जीते जी मर चुका है। इसलिए हम बोलते हैं, इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। हमारा सनातन मारना नहीं बचाना सिखाता है।’