Chhattisgarh Tendu Leaf Collectors: बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के जो भी तेंदूपत्ता संग्राहक है उनको अब पारिश्रमिक राशि का नगद के तौर पर भुगतान किया जाएगा। इन जिलों में राशि का नगद भुगतान हाट-बाजारों में कैंप लगाकर किया जाएगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जारी किए हैं।
Chhattisgarh Tendu Leaf Collectors: बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर के तीनों जिलों में बैंकों की काफी शाखाएं दूर-दराज हैं, इस कारण से तेंदूपत्ता संग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को ऐसे निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री साय के निर्देशों के आधार पर परिपालन में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
पर्याप्त प्रचार-प्रसार के उचित निर्देश
जिला कलेक्टर तथा वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, प्रत्येक जिले में जिला यूनियन के आपसी समन्वय के साथ प्रस्तावित क्षेत्र के अंतर्गत हाट बाजार या अन्य कोई भी उपयुक्त स्थान पर कैंप का आयोजन करते हुए संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्ड में उचित प्रविष्टि कर नगद भुगतान कर पावती प्राप्त करेंगे। नगद भुगतान से पहले पर्याप्त मात्रा में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।