चेहरे को खूबसूरत बनाने के चक्कर में हम अपने हाथों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं. डेली ब्यूटी रूटीन (Beauty Routin) अपनाने पर हमारा चेहरा पोषित और ग्लोइंग नजर आता है.
जबकि हमारे हाथ रूखे और बेजान नजर आते हैं. कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप भी अपने हाथों पर चेहरे का ग्लो ला सकती हैं. इन्हें अपनाने से आपके हाथों की कोमलता बरकरार रहेगी और इनकी मदद से रूखापन भी दूर हो जाता है.जैतून का तेल हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है, जिससे हाथों पर कुछ देर मसाज करने से हाथों को बेहद मुलायम और चमकदार बनाया जा सकता है. इसके लिए जैतून के तेल को गुनगुना करके इससे अपने हाथों की 10 मिनट तक मसाज करें. इस प्रक्रिया को दिन में दो बार दोहराने से आपको फायदा मिल सकता है.
2- गुलाब जल, नींबू और ग्लिसरीन
हाथों को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल, नींबू और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे अपने हाथों पर लगाएं. हर बार हाथ धोने के बाद इसे लगाने से होठों की त्वचा में निखार आएगा.
3- दलिया
ओटमील को एक सुरक्षित और तुरंत प्राकृतिक क्लीन्ज़र के रूप में जाना जाता है. इसके इस्तेमाल से हाथों का रूखापन दूर किया जा सकता है. साथ ही इसमें प्रोटीन की मौजूदगी के कारण यह त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद करता है.
4- शानदार शहद का पैक
इसे बनाने के लिए दूध की मलाई और शहद की जरूरत होती है. इन दोनों को मिलाकर बहुत ही आसानी से ब्यूटी पैक तैयार किया जा सकता है. इसके बाद इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं.
5- दही और केले का ब्यूटी पैक
दही और केले का मिश्रण हाथों पर लगाने से न केवल हाथ मुलायम बनते हैं, बल्कि धूप से होने वाली टैनिंग से भी छुटकारा मिलता है.