T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले जाने वाले सुपर-8 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले के लिए शेड्यूल फाइनल हो गया है। टीम इंडिया सुपर-8 में कौन सी तीन टीमों से भिड़ने वाली है आइए जानते हैं…
T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप चरण के लिए अब सिर्फ दो ही मैच बाकी है। हालांकि इन बचे मैचों के परिणाम से सुपर-8 के शेड्यूल पर कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल फाइनल किया जा चुका है।
भारत के साथ ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ धाकड़ टीम ऑस्ट्रेलिया को भी रखा गया है।जबकि दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। आइये बताते हैं आपको की सुपर-8 में टीम इंडिया कौन सी तीन टीमों से कब-कहां खेलेगी?
T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
सुपर-8 से सेमीफाइनल में पहुंचने की टीम इंडिया की राह काफी आसान लग रही है। भारत का एक ही मैच सुपर-8 में तगड़ा होने वाला है, जो की ऑस्ट्रेलिया टीम से है। ऐसे में इस ग्रुप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर भारत काफी आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकता है…
T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मुकाबले का शेड्यूल
19 जून – अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका का मैच रात 8 बजे से (एंटीगुआ)
20 जून – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज के बीच सुबह 6 बजे से (सेंट लूसिया)
20 जून – अफगानिस्तान vs भारत में मुकाबला रात 8 बजे से (बारबाडोस)
21 जून – ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश भिड़ेगी सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
21 जून – इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका का मैच रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
22 जून – यूएसए vs वेस्टइंडीज की भिड़ंत सुबह 6 बजे से (बारबाडोस)
22 जून – भारत vs बांग्लादेश का मैच रात 8 बजे से (एंटीगुआ)
23 जून – अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)
23 जून – यूएसए vs इंग्लैंड बीच भिडंत रात 8 बजे से (बारबाडोस)
24 जून – वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका में सुबह 6 बजे से (एंटीगुआ)
24 जून – ऑस्ट्रेलिया vs भारत मैच रात 8 बजे से (सेंट लूसिया)
25 जून – अफगानिस्तान vs बांग्लादेश भिड़ेगी सुबह 6 बजे से (सेंट विन्सेंट)