राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली के पालम इलाके में पानी की गंभीर समस्या को उजागर किया। मालीवाल ने मंगलवार को पालम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वहां के नागरिकों से सीधी बातचीत की।
पानी की किल्लत और भारी बिल की परेशानी
दौरे के दौरान, पालम के स्थानीय नागरिकों ने मालीवाल को अपनी परेशानियां बताईं। उन्होंने कहा कि उनके घरों में पानी नहीं आ रहा, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हर महीने भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं। एक महिला ने बताया कि टैंकर से पानी मंगाने में हर महीने उसे 4-5 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
विधायक पर गंभीर आरोप
नागरिकों ने पालम की विधायक भावना गौड़ पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि विधायक आम जनता के साथ बदसलूकी करती हैं और गुंडागर्दी का सहारा लेती हैं। एक बुजुर्ग महिला ने तो विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके 13 साल के पोते को पीटा।
गुंडागर्दी और माफिया की शिकायत
स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पालम क्षेत्र में पानी के लिए एक जमी-जमाई व्यवस्था है, जिसमें टैंकर माफिया सक्रिय हैं। स्थानीय लोगों ने मालीवाल को बताया कि जो लोग शिकायत करते हैं, उन्हें धमकाया जाता है और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाला जाता है। मालीवाल ने इस तानाशाही और गुंडागर्दी को समाप्त करने का संकल्प लिया और कहा कि “यह अब और नहीं चलेगा, मैं इसे खत्म करने के लिए पूरी दिल्ली में आंदोलन करूंगी।”
दिल्ली के पालम इलाक़े की जनता ने मुझे बुलाया। सालों से जनता पानी के लिए तरस रही है। नल में पानी नहीं आता लेकिन दिल्ली जल बोर्ड हज़ारों लाखों के बिल भेज रहा है।
MLA लोगों के साथ गुंडागर्दी करती है। बुज़ुर्ग अम्मा ने बताया कैसे MLA ने उनके साथ बदतमीज़ी करी और उनके 13 साल के पोते… pic.twitter.com/YfFz4EIWtx
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 10, 2024
पानी की दलाली पर कड़ा रुख
स्वाति मालीवाल ने यह भी कहा कि पानी की दलाली का खेल तुरंत बंद होना चाहिए, और वह प्रदर्शनकारियों की पूरी मदद करेंगी। इससे पहले, सोमवार को मालीवाल ने दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल का दौरा किया था, जहां उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी।