आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने केजरीवाव के ऊपर कल ग्रेटर कैलाश में कथित तौर पर पानी फेंके जाने की घटना पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर लिखा, अरविंद केजरीवाली दो राज्यों की Z प्लस सुरक्षा लेके घूमते हो, किसी ने पानी फेंका तो जानलेवा हमला बताया, ख़ौफ से रात की नींद उड़ गई। खैर मैं इस घटना की निंदा करती हूं।
लेकिन जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा, गालियां दीं, अभद्रता की, तब शर्म नहीं आई थी? मुझे मारने वाले को इल्लिगल्ली (गैरकानूनी) सांसद की कोठी, पंजाब सरकार में सबसे ऊंचा पद दे दिया। बेशर्मों की तरह मेरे खिलाफ षड्यंत्र करे, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई।
मुझपे चुप बैठने का दबाव बनवाया, करियर खत्म करने की धमकियां दिलवाई। मुझे खत्म करोगे? जितना जोर, गुंडागर्दी, पैसा है लगा लो। सारी जिंदगी शराब माफिया, मानव तस्कर, गुंडों से लड़ी हूं। अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ती रहूंगी।
क्या हुआ था केजरीवाल के साथ
ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंक दिया। आरोपी की पहचान अशोक झा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बस में मार्शल है। उसने केजरीवाल पर पानी फेंका। जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया। इसकी कुछ बूंदें उनके ऊपर गिरी हैं।