न्यूज डेस्क। Sushmita Sen: सुष्मिता सेन अपनी क्राइम ड्रामा सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब सीरीज के अलावा निजी जिंदगी को लेकर सुष्मिता सेन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब हाल ही में, बॉलीवुड की दिवाली पार्टी में सुष्मिता एक बार फिर अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आईं, जिसे लेकर अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
अभिनेत्री सुष्मिता सेन और उनके पूर्व-प्रेमी रोहमन शॉल को हाल ही में, एक दिवाली पार्टी में साथ शिरकत करते देखा गया था। दोनों ने खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज भी दिए। सुष्मिता ने काली साड़ी के साथ काफी कम ज्वेलरी कैरी किया था। वहीं, रोहमन ने हरे रंग के ब्लेजर के साथ सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था। सुष्मिता का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे फैंस के बीच आखिरकार यह पुष्टि हो गई है कि वे एक साथ रिश्ते में आ गए हैं।
अभिनेत्री के अनुसार साल 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और वे दोस्त बने रहे। लेकिन दोनों को मुंबई में कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। वहीं अब यह वीडियो सामने आने के साथ ही अभिनेत्री को ट्रोल भी किया जा रहा है। सुष्मिता के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘उनके ब्रेकअप और पैचअप का कुछ समझ नहीं आता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो भगोड़ा ललित मोदी कहां गया। शादी नहीं हुईं क्या इनकी?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुष्मिता राखी सावंत जैसी लग रही हैं।’