भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर 2024 को सेंचूरियन में खेला गया। इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने महज 56 गेंदों में नाबाद 107 रनों की शतकीय पारी खेली। लेकिन, इससे पहले सबको हैरानी हुई जब वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जबकि अब तक इस क्रम पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे, खासकर विराट कोहली के टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद।
सूर्यकुमार ने बताया राज
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि तिलक वर्मा ने खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जताई थी। सूर्यकुमार ने कहा, “तिलक मेरे कमरे में आए और कहा कि वह तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, ताकि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें। मैंने कहा, जाओ और खुद को साबित करो, और उन्होंने वही किया जो उन्होंने कहा।”
Tilak Verma ने रचा इतिहास
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा ने इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तिलक की उम्र 22 साल और 5 दिन थी, इससे पहले यह रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने 21 साल और 279 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
यशस्वी जायसवाल – 21 साल, 279 दिन (नेपाल, 2023)
तिलक वर्मा – 22 साल, 5 दिन (दक्षिण अफ्रीका, 2024)
शुभमन गिल – 23 साल, 146 दिन (न्यूजीलैंड, 2023)
सुरेश रैना – 23 साल, 156 दिन (दक्षिण अफ्रीका, 2010)
अभिषेक शर्मा – 23 साल, 307 दिन (जिम्बाब्वे, 2024)