बड़ी खबरेंराष्ट्र

कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा हुए घायल, सिर में लगी चोट

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है, शिवपुराण की कथा सुनाकर लोगों महादेव की भक्ति का भाव जगाने वाले प्रसिद्द कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर  चोट लगने से घायल हो गए है. आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है, जिसके चलते उनकी आगे की सभी कथाएं स्थगित कर दी गई है.

पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी. वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी. जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि क्योंकि डॉक्टरो ने मना किया है जब तक डॉक्टर परमिशन नहीं देंगे जब तक हम कथा नहीं कर सकते.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?