कॉर्पोरेटचुनाव 2024बड़ी खबरेंलोकसभा चुनाव 2024

Stock Market Crash: निवेशकों में हाहाकार… सेंसेक्स 5000 अंक क्रैश, निफ्टी 1600 अंक टूटा

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार को लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट से जुड़े रुझान पसंद नहीं आ रहे है और इसका असर मार्केट में भारी गिरावट के रूप में दिखाई दे रहा है. दोपहर 12 बजे तक BSE Sensex 5000 अंक तक टूट गया था.

एक ओर देश में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती (Loksabha Election Result) जारी है, तो वहीं दूसरी ओर जो रुझान आ रहे हैं, वो शेयर बाजार (Stock market) पसंद नहीं आ रहे. शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई और ये देखते-देखते सुनामी में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 5000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1600 अंक से ज्यादा फिसल गया था.

72000 के नीचे आ गया सेंसेक्स

शेयर बाजार में मंगलवार को शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 1700 अंक टूटकर ओपन हुआ था और दोपहर 12 बजे तक ये 5000 अंक की गिरावट लेते हुए 71,468 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1600 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,660 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

aamaadmi.in

निवेशकों के 30 लाख करोड़ स्वाहा

बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 2500 अंक और निफ्टी 733 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं आज उससे ज्यादा रफ्तार से दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में आई इस गिरावट के चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है और BSE MCap के मुताबिक, उनकी करीब 30 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीवी सिंधु की शादी पृथ्वी शॉ ने आलोचकों को दिया जवाब गोविंद नामदेव और शिवांगी वर्मा की वायरल तस्वीर सुहागरात पर दुल्हन की अजीब मांग