न्यूज़ डेस्क : न्यायधानी बिलासपुर में कलेक्टर ने रिश्वतखोर स्टेनो टायपिस्ट को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार किसान से रिश्वत लेने के मामले में यह सख्त कार्यवाही की गई है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर के बिल्हा के तहसील कार्यालय में पदस्थ स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी का किसान से पर्चा बनाने के नाम पर अवैध रकम वसूली का वीडियो सोसल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद यह अब स्टेनो टायपिस्ट जगन्नाथ धुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
310 Less than a minute