छत्तीसगढ़रायगढ़

पेड़ों की संख्या छिपाकर स्टांप डयूटी की चपत

रायगढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बादपाली में 8 एकड़ भू-स्वामी हक की भूमि में लगे सैकड़ों पेड़ों को छिपाकर महज 75 पेड़ दिखाकर संबंधित पटवारी ने बिक्री नकल जारी कर दिया. जिसके कारण उक्त भूमि की रजिस्ट्री में स्टांप डयूटी में शासन को काफी चपत लगा. इस मामले के सामने आने के बाद न तो राजस्व विभाग ने मामले की जांच की न ही पंजीयन विभाग ने मौका जांच करना उचित समझा.

किसी भी भूमि को विक्रय करने के पूर्व राजस्व विभाग में पदस्थ पटवारी द्वारा चतुर्सीमा व बिक्री नकल जारी किया जाता है. इसके बाद रजिस्ट्री के लिए स्लॉट तय करने के पूर्व पंजीयन विभाग द्वारा मौका जांच कर परिसंपत्ति का आंकलन कर यह जांच किया जाता है कि परिसंपत्ति का विवरण सही दर्ज किया गया है या नहीं, लेकिन बादपाली में खसरा नंबर 43/5 व 43/6 में करीब 8 एकड़ भूमि की चतुर्सीमा व बिक्री नकल तैयार करने के पूर्व मौका सत्यापन किया गया है न ही रजिस्ट्री के पूर्व पंजीयन विभाग के अधिकारियों ने मौका जांच किया. उक्त खसरे नंबर में तत्कालीन पटवारी द्वारा महज 75 पेड़ों लगे होना बताया है जबकि मौके पर सामान्य रूप से देखने पर ही पेड़ों की संख्या कई गुना अधिक देखी जा सकती है. पूरे 8 एकड़ की भूमि में पेड़ों की संख्या इतनी अधिक है कि ग्रामीणों की माने तो वहां कभी कोई फसल लगा ही नहीं पाया है. फसला लगाने के लिए भी सैकड़ों पेड़ों केा काटना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में व्यवसायिक उपयोग के लिए परिवर्तित कराकर भूमि को विक्रय किया गया है .

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल नामी कॉलेज की मजार पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा शादी में वर वधु का गुण मिलान क्यों किया जाता है? आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा