SRK Birthday: बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, आज 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। कभी ऐसा समय था जब उनकी शक्ल देखकर फिल्म डायरेक्टर उन्हें फिल्में देने से मना कर देते थे, और आज वही शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह माने जाते हैं। कोरोना के बाद जब बॉलीवुड की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तब शाहरुख की हिट फिल्मों ने इंडस्ट्री को सहारा दिया। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे। आइए जानें कैसे शाहरुख ने खुद को साबित किया।
टीवी से करियर की शुरुआत
शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो “फौजी” से की थी, जो काफी पॉपुलर हुआ। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने की कोशिश की, तो डायरेक्टर्स उन्हें कह देते थे कि वह हीरो जैसे नहीं दिखते। इस कारण उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। लेकिन आज उनकी पर्सनालिटी का हर कोई दीवाना है और उनकी लुक्स के देश-विदेश में करोड़ों फैंस हैं।
विलेन के रोल में जीता दिल
SRK Birthday: शाहरुख ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म “दीवाना” से की। इसके बाद उन्होंने “बाजीगर” और “डर” जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए। जहाँ आमतौर पर एक्टर्स निगेटिव रोल से बचते हैं, शाहरुख ने शुरूआती दौर में ही ये रोल निभाने से हिचकिचाहट नहीं दिखाई, और दर्शकों का दिल जीत लिया।
DDLJ ने तोड़े रिकॉर्ड
शाहरुख ने बतौर हीरो “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” (DDLJ) में काम किया, जो सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। काजोल के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता और ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट है। कभी उन्हें फिल्मों में कास्ट नहीं किया जाता था, और आज हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।
बॉलीवुड को संभाला
कोरोना के समय जब बॉलीवुड मुश्किल में था, तब शाहरुख की “पठान” और “जवान” जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने साबित किया कि वह आज भी किसी से कम नहीं हैं। यही वजह है कि उन्हें “बॉलीवुड का बादशाह” कहा जाता है। उनके जन्मदिन पर उनके बंगले “मन्नत” के बाहर हजारों फैंस सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।