SRH vs CSK, 18th Match, Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को 18वें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया. सीएसके के लिए 166 रनों के आसान लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर सनराइजर्स ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की. हैदराबाद को ट्रैविस हेड (31) और अभिषेक शर्मा (37) रन ने शानदार शुरुआत दिलाई. जिसके बाद एडेन मारक्रम ने 36 गेंदो पर अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के पार पहुंचाया.
मैच की शुरुआत में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने साधारण बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 165 का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सबसे अधिक 45 रन (24 गेंद में) बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे.
पहले गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कुछ शुरुआती स्विंग मिली और उन्होंने चौथे ओवर में रचिन रवींद्र को मिड-ऑन पर कैच कराकर आईपीएल 2024 में अपना पहला विकेट लिया.
अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद में 35 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर सात ओवर में 54/1 तक पहुंचाया.
सीएसके को आठवें ओवर की पहली गेंद पर झटका लगा जब गायकवाड़ शाहबाज अहमद की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए. शिवम दुबे ने स्पिनरों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अहमद को छक्का और चौका लगाया, इसके बाद मयंक मारकंडे को भी बाउंड्री का रास्ता दिखाया.